भीलवाड़ा यूआईटी में हड़ताल से आमजनों के अटके काम
प्रॉपर्टी डीलर एसोसियेशन ने जिला कलक्टर एंव अध्यक्ष यूआईटी भीलवाड़ा को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा नगर विकास न्यास भीलवाड़ा में एक महीने से सन्नाटा है। जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है। हड़ताल के नाम पर मंत्रालयिक कर्मचारी ऑफिस नहीं आ रहे हैं। इसके चलते आए दिन अधिकारी भी नदारद रहते हैं। इससे लोगों के काम अटक रहे हैं। इसे सुचारु रूप से संचालित करने को लेकर प्रॉपर्टी डीलर एसोसियेशन द्वारा सचिन महावीर कच्छारा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) को जिला कलक्टर एंव अध्यक्ष यूआईटी भीलवाड़ा के नाम ज्ञापन सौंपा। उपाध्यक्ष अशोक असावा ने बताया कि यूआईटी भीलवाड़ा में लगभग एक माह से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। यूआईटी में आमतौर पर जहां रोजाना 500 से ज्यादा लोगों की आवाजाही रहती है, वहां अब 10-20 लोग भी मुश्किल से आ रहे हैं। हालांकि तकनीकी विभाग की ओर से टेंडर हो रहे हैं। एक मई से यूआईटी के 33 कर्मचारियों ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल को समर्थन देते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी। इसके बाद से यहां केवल इंजीनियर्स ही नजर आते हैं। संविदा कर्मचारी भी ऑफिस नहीं आ रहे हैं। इधर, ये भी बताया गया है कि पूरे राजस्थान में भीलवाड़ा यूआईटी के मंत्रालयिक कर्मचारी ही हड़ताल पर हैं। अन्य जगह कर्मचारी ड्यूटी दे रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में विकास जैन, सूर्यभान सिंह, सुरेंद्र तिवाड़ी, पियूष जैन, मनोज मानसिहंका, जगदीश सोमाणी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन शहरों के संग शिविर भी स्थगित करने पड़े
राज्य सरकार ने नगर परिषद क्षेत्र में महंगाई राहत कैंप के साथ यूआईटी की और से भी प्रशासन शहरों के संग शिविर शुरू किए थे। ये शिविर यूआईटी के अंतर्गत शहरी क्षेत्र और पेराफेरी में आने वाले गांवों में लगने थे। इधर, 24 अप्रैल को शिविर शुरू होने के एक सप्ताह बाद ही एक मई से कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इसके चलते ये शिविर स्थगित करने पड़े।
इनका कहना है…
राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर राज्यव्यापी हड़ताल के समर्थन पर भीलवाड़ा न्यास कार्मिक महासंघ ने भी एक मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी। इसके बाद से लगातार हड़ताल चल रही है। ऐसा नहीं है कि प्रदेश में केवल भीलवाड़ा यूआईटी के कर्मचारी ही हड़ताल पर हैं। जेडीए, अलवर, जोधपुर जैसे बड़े शहरों में भी यूआईटी कर्मचारी हड़ताल को समर्थन दे रहे हैं।
ओमप्रकाश तिवारी, अध्यक्ष, न्यास कार्मिक महासंघ