कृषि उपज मंडी के पल्लेदारों की स्वास्थ्य जांच हेतु शीघ्र लगाया जाए कैंप
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) जिलाध्यक्ष दीपक व्यास के नेतृत्व में कृषि मंडी सचिव करण सिंह को सौपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) जिलाध्यक्ष दीपक व्यास के नेतृत्व में कृषि उपज मंडी में कार्यरत श्रमिकों (पल्लेदारों) के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की मांग को लेकर सचिव करण सिंह को ज्ञापन सौपा। इंटक जिलाध्यक्ष दीपक व्यास ने बताया कि कृषि उपज मंडी में कार्यरत श्रमिकों (पल्लेदारों) के स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से बचाव हेतु सुरक्षा उपकरण मुहैया कराते हुए शीघ्र ही जांच शिविर लगाया जाए। क्योंकि ये श्रमिक मंडी में आने वाले गेहूं, धान की सफाई, तुलाई आदि कार्य करते हैं, जिससे उड़ने वाली धूल से उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। जिलाध्यक्ष व्यास ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार की सिलिकोसिस नीति 2019 के अनुसार किसी श्रमिक को सांस, दमा के लक्षण पाए जाने पर उनके इलाज एवं देर लाभ की राजस्थान सरकार द्वारा व्यवस्था की जाती है। ज्ञापन देते समय मंडी सलाहकार जहीरूद्दीन मेवा फरोश एवं मोहम्मद अशरफ मेवाफरोश आदि भी उपस्थित थे।