लायंस क्लब टेक्सटाइल सिटी द्वारा 11 क्लबों का संभागीय अधिवेशन “पराक्रम” कार्यक्रम आयोजित
ग्यारह क्लबों ने अपने बैनर व पोस्टर का किया प्रदर्शन, लायंस क्लब रूबी प्रथम, लायंस क्लब मंगरोप शताब्दी रहें द्वितीय
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा लायंस क्लब का संभागीय अधिवेशन – “पराक्रम” कार्यक्रम का आयोजन आजाद नगर के निजी रिसोर्ट में आयोजित किया गया। क्लब सचिव प्रकाश जोशी ने बताया लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल के संभाग 1 के अन्तर्गत 11 क्लबों का संभागीय अधिवेशन “पराक्रम” का आयोजन संभाग अध्यक्ष लायन राकेश मानसिंहका के नेतृत्व में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम नेहा छिपा, प्रांतीय अध्यक्ष लायन दिलीप कुमार तोशणीवाल, संभागीय अध्यक्ष लायन राकेश मानसिंहका, एलएनजे ग्रुप के रजनीश वर्मा एवं अध्यक्ष लायन अशोक शर्मा ने सरस्वती माता व लायंस क्लब के जनक “मेल्विन जाँस” के सम्मुख दीप प्रज्वलन, राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम शुरुआत की। इसके उपरांत अतिथियों ने सभी क्लबों द्वारा की गई सेवा गतिविधियों के पोस्टर का अवलोकन किया गया। मंच का संचालन लायन विजय डाड ने करते हुए संभागीय अध्यक्ष राकेश मानसिंहका का जीवन परिचय दिया। नेहा छिपा ने अपने उदबोद्वन में सभी क्लबों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के साथ जवाहर फाउंडेशन के सहयोग से टैक्सटाइल सिटी द्वारा चलाये जा रहे जरूरतमंदों को स्वाभिमान भोज में 1रू. की थाली की बहुत बहुत सराहना की। चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, छोटीसादड़ी, फतेहनगर, कपासन एवं भीलवाड़ा के पाँच क्लबों सहीत कुल ग्यारह क्लबों द्वारा अपने बैनर व पोस्टर का प्रदर्शन किया। जिसमें लायंस क्लब रूबी प्रथम व लायंस क्लब मंगरोप शताब्दी द्वितीय रहें। संभागीय अध्यक्ष ने सभी विजेता क्लबों को व सेवा गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लायन एवम् लायंस क्लबों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान गोपाल अजमेरा, रमेश कांकरवाल, राजेंद्र छिपा, जितेंद्र जैन, कमलेश्वर अँछेरा, कैलाश काबरा, एसएन मंत्री, सुनील जैन, चांदमल सोमानी, विजय डाड, प्रमोद डाड, राजेंद्र भंडारी सहित कई अन्य लायन साथी उपस्थित थे।