- महिला आईटीआई में जी-20 के तहत निकाली सद्भावना रैली, हुई स्लोगन प्रतियोगिता
प्रतियोगिता के विजेताओं को 15 जून को आयोजित समापन समारोह पर सम्मानित किया जायेगा
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा भारत सरकार कौशल विकास और उद्यमशिलता मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देश पर राजकीय महिला आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भीलवाडा में जी 20 के तहत जनभागीदारी की पहल कार्यक्रम चल रहा है। संस्थान की अधीक्षक आशा दुबे ने बताया कि सोमवार को स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इससे पूर्व रविवार को संस्थान से पांसल चैराहे तक सद्भावना रैली निकाली गई। इस रैली में सभी स्टाफ व प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इससे पूर्व शनिवार को निबंध प्रतियोगिता, शुक्रवार को एक्सपर्ट लेक्चर स्टाफ द्वारा भविष्य के बारे में दिया गया। गुरुवार को वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता व मंगलवार को संस्थान परिसर में करीब 100 स्थानों पर पौधारोपण किया गया और सोमवार को साइकिल रैली निकाली गई। इससे पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया गया और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। संस्थान की अधीक्षक आशा दुबे ने बताया कि 13 व 14 जून को स्पोर्ट्स के तहत कैरम, बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी और कैरियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को 15 जून को आयोजित समापन समारोह पर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में संस्थान के समूह अनुदेशक सुरेश महावर, राजेश हेमनानी, उषा ओजवानी, आशा काबरा, हिना शेख, मनाली सेन आदि सहयोग कर रहे हैं।