सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, 129 यूनिट रक्तदान हआ संग्रहित
विश्व रक्तदाता दिवस: ग्रामीण युवाओ ने दिखाया उत्साह, महिला रक्तदाताओ ने किया दुर्लभ रक्त का दान
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय महात्मा गांधी ब्लड सेंटर में किया गया जिसमे जबरदस्त उत्साह का परिचय देते हुए 126 युवाओं ने रक्तदान किया। फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित रक्तदान शिवीर में 30 से अधिक रक्तदाताओ में प्रथम बार रक्तदान किया। युवाओ के साथ साथ महिलाओं ने भी रक्तदान के प्रति उत्साह दिखाया। श्वेता माहेश्वरी ने दुर्लभ रक्त एबी नेगेटीव एवं रतनी शर्मा ने ओ नेगेटीव रक्तदान किया एवम सोनू काहर ने प्रथम बार रक्तदान किया। उमेश विजयवर्गीय ने दुर्लभ रक्त ओ नेगेटीव का 60 वी बार रक्तदान किया, कोटडी निवासी दीपक पोखरना ने 33 वी बार एवं हरीश अग्रवाल ने 85 वी बार रक्तदान किया। शिविर में 20 डाक विभाग के कर्मचारियों ने रक्तदान किया। शिविर में हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रो पहुना, महुआ, जीवा का खेड़ा, कोटडी, धाकड़ खेड़ी, भुनास, कांदा, मंडपिया, मांडल, आकोला, सोडार, मेजा, कोदूकोटा, रेड़वास, किशनगढ़, कोटड़ी, हमीरगढ़, आसींद, कारोई, आटून से फाउंडेशन से जुड़े रक्तदाता उत्साह के साथ रक्तदान करने पहुचे। शिविर में संस्थान के रोशन बावरी, नरेंद्र सिंह, पुरन जाट, साँवर सुथार, बृजराज उपाध्याय पवन विजयवर्गीय, पप्पू गुजर सहित सभी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाया एवं रक्तदाताओ का होंशला बढ़ाया।