सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन राज्य स्तर पर सम्मानित
विश्व रक्तदाता दिवस: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मान
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वास्थ्य भवन जयपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वेच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए भीलवाड़ा जिले में रक्तदान में अग्रणी सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया स्वास्थ्य भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मिशन निदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, डॉ. आरडी डोरिया निदेशक आरसीएच ने संस्था के कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग, नरसिंह बावरी, घनश्याम लोधा कांटी, विक्रम सिंह कानावत, लोकेश प्रजापत कोदूकोटा को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनोधियो एवं रक्तदाताओ को नियमित रक्तदान की शपथ दिलाई। गोपाल विजयवर्गीय ने जिले भर में फैले सभी रक्तदाताओ को इस अवार्ड को समर्पित करते हुए बताया कि हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत नियमित रक्तदान शिविरों का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रो में किया जा रहा है ताकि रोगी को रक्त का इंतजार नही करना पड़े। संस्थान के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर यह संदेश देते है कि रक्तदान करना एकजुटता का कार्य है, इस प्रयास में शामिल हो और जीवन बचाये। संस्थान के जिले भर में फैले सभी रक्तविरो ओर संस्थान के कार्यकर्ताओं की एकजुटता वे संस्थान के प्रति विश्वास को यह सम्मान समर्पित किया। सम्मान समारोह में प्रदेश भर सर्वाधिक रक्तदान करवाने वाली संस्थाओं को सम्मनित किया गया।