अमृतादेवी विश्नोई कावड़ पदयात्रा का किया स्वागत
27 एकड़ में बनेगा अमृता देवी विश्नोई उद्यान
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा 8 जून को खेजड़ी राजस्थान से इन्दौर जाने वाली अमृतादेवी विश्नोई 363 शहीद लहू मिश्रित मिट्टी कावड़ यात्रा के भीलवाड़ा आगमन पर स्वागत किया गया। पीएफए प्रदेश प्रभारी एवं पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू एवं मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के अरविंद सारण के नेतृत्व में यात्रा में भगवा ध्वज के रथ में 363 खेजड़ी के पौधे, कावड़ पर दो तांबे के कलश में शहीद स्थान की मिट्टी थी। प्रतिदिन 35 किमी पैदल चलने वाली इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य 363 शहीदों का हरे वृक्ष को बचाने की शहादत सरकार एवं जनमानस को स्मरण कराना और पावन पुनीत भूमि की मिट्टी से इन्दौर के बिचौली हप्सी में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आवंटित 27 एकड़ भूमि के अमृता देवी उद्यान में खेजड़ी के वृक्ष लगाना एवं मिट्टी का कलश स्थापित करना है। जाजू ने बताया कि यात्रा के दौरान भानु प्रताप बिश्नोई, किशन लाल बिश्नोई, शंकर लाल बिश्नोई, पार्षद गजराज विश्नोई, पार्षद सूरज विश्नोई, नरेश बिश्नोई, हरिशंकर विश्नोई, देवीलाल बिश्नोई, कैलाश विश्नोई द्वारा पदयात्रियों का सर्किट हाउस चौराहे पर दुपट्टे पहनाकर स्वागत किया।