उप निदेशक डॉ. पथिक शाहपुरा हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त
मोनू सुरेश छीपा
द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा ,15 जून ,राज्य सरकार के वित्त एवं विनियोग विधेयक पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत घोषित 19 नवीन जिलों के गठन करने की क्रियान्विति के क्रम में आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने शाहपुरा नवीन जिला हेतु आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा के उपनिदेशक डॉ. जलदीप पथिक को विभागीय जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । डॉ. पथिक ने बताया कि निदेशक के आदेशों में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी द्वारा सहायक नोडल अधिकारी आयुर्वेद नियुक्त करने, प्रस्तावित नए जिले में आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक कार्यालय एवं राज्य आयुष नीति 2021 के अनुसार जिला चिकित्सालय का गठन, पद सर्जन, भूमि आवंटन एवं अन्य विभागीय संस्थानों की मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र ही कार्यवाहक जिला कलेक्टर एवं विशेषाधिकारी को प्रस्तुत करने के पश्चात राज्य सरकार को अवगत कराएंगे । इससे पूर्व भी उप निदेशक डाॅ. पथिक ने शाहपुरा विशेषाधिकारी डाॅ.मञ्जू चौधरी आई.ए.एस. से शिष्टाचार भेंट कर डॉ. पथिक द्वारा प्रस्ताव सौंपे थे ,किंतु विधिवत रूप से इन्हें अब पुनः प्रस्ताव देने को कहा गया है ।