रीजनल प्रेस क्लब सदस्यों का जन्मदिन मनाया गया!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय रीजनल प्रेस क्लब भवन में दो सदस्यों का जन्मदिन मनाया गया! क्लब सदस्य प्रकाश जी लोढ़ा व एडवोकेट कमल जीनगर दोनों का जन्मदिन मनाया व दीर्घायु की कामनाएं की! इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी, कोषाध्यक्ष रामकिशन वैष्णव, अविनाश गांधी, सुधांशु शर्मा, योगेश त्रिवेदी, शिवप्रसाद काष्ट, अविनाश पाराशर, ललीत धनोपीया, गोपाल उचैनिया, शिवराज वैष्णव सहित सदस्य मौजूद थे!