16 जून से गोवा में वैश्विक हिंदू राष्ट्र महोत्सव,
राजस्थान से 13 संगठन के 24 प्रतिनिधि निमंत्रित
राजस्थान:-गोवा में गत 11 वर्षों से हो रहे अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन के कार्य हिंदू राष्ट्र की चर्चा अब केवल भारत में ही नहीं परंतु वैश्विक स्तर पर भी हो रही है। हिंदू धर्म ही एकमात्र ऐसा धर्म है जो समाज को जोड़ सकता है। हिंदू राष्ट्र की स्थापना के कार्य को गति देने के लिए प्रतिवर्ष सम्मान 16 से 22 जून 2023 ताकि श्री रामनाथ देवस्थान गोवा में एकादश अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन व वैश्विक हिंदू राष्ट्र महोत्सव आयोजित किया जाएगा। ऐसा हिंदुस्तान जागृत समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ चारुदत्त पिगंले ने पत्रकार परिषद में कहा राजस्थान के जयपुर जोधपुर अजमेर कोटा झुंझुनू ब्यावर 80 से 13 संगठन के 24 पदाधिकारी निमंत्रित है। हिंदू जनजागृति समिति के द्वारा बताया गया कि आज प्रेस क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में अधि विष्णु शंकर जैन, सनातन संस्थान की प्रवक्ता कृतिका खत्री भी उपस्थित रहे।
सनातन संस्था के प्रवक्ता कृतिका खत्री ने कहा कि इस बारे में अधिवेशन के हिंदू राष्ट्र संसद इस विशेष सत्र का आयोजन किया गया है।लव जिहाद,लैंड जिहाद ,गोहत्या धर्म संस्कृति की रक्षा आदि होने वाले अपराध के लिए हिंदू जन जागृति समिति का उद्देश्य हिंदू को जगाना है।
हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक ने कहा कि इस आयोजन में देश विदेश से अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है और भारत के 28 राज्य के 350 से अधिक हिंदू संगठनों को आमंत्रित किया गया है जिसमें भूतपूर्व विधायक,विधायक,उद्योगपति, वरिष्ठ अधिवक्ता,लेखक,मंदिर समिति,नेता भाजपा,नेता,संस्थापक आदि को आमंत्रित किया गया है।