आईएमसीटीएफ की बैठक संपन्न
राष्ट्रीय संयोजक गुणवंत सिंह कोठारी ने की विस्तार पूर्वक चर्चा
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा आईएमसीटीएफ की बैठक राष्ट्रीय संयोजक गुणवंत सिंह कोठारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में गुणवंत सिंह ने आईएमसीटीएफ के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि हमें कैसे स्कूल कॉलेज में जाकर बच्चों को मोरल एवं कल्चरल एक्टिविटीज करवानी है। बच्चों को परमवीर चक्र विजेताओं एवं महापुरुषों की जीवनी के बारे में बताकर बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा करनी है। बच्चों को भारत में जन्म होने पर गर्व होना चाहिए तथा भारत के पवित्र स्थानों का सम्मान करें एवं भारत मेरी मातृभूमि है इसकी रक्षा के लिए सब कुछ कुर्बान करने की भावना पैदा हो। नगर संयोजक सुनील कुमार बांगड़ ने बताया कि जून माह से ही सभी स्कूल एवं कॉलेजों में जाकर बच्चों को परमवीर चक्र विजेताओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। बैठक में कश्मीर जी भट्ट, प्रशांत सिंह परमार, डॉ कैलाश चंद्र नागर, पंकज कुमार प्रजापत, दिनेश कुमार शर्मा एवं हर्ष गुप्ता उपस्थित थे।