राजस्थान बास्केटबाॅल लीग सीजन – 4 (पुरुष व महिला वर्ग) का समापन
पुरुष वर्ग में शेखावाटी राइडर्स व महिला वर्ग में मेवाड़ रिजन हुई विजय
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा जिला बास्केटबाॅल संघ एंव यूनिवर्सल स्पोर्ट्स क्लब के स्ंायुक्त तत्वावधान व बैरवा ब्रदर्स के सहयोग से आयोजित राजस्थान बास्केटबाॅल लीग सीजन – 4 (पुरुष व महिला वर्ग) का समापन शनिवार देर रात धीमी धीमी बारिश में सम्पन्न हुआ। यूनिवर्सल स्पोर्ट्स क्लब के शिव कुमार खोइवाल व आयोजन अध्यक्ष शिव कुमार बैरवा ने बताया कि शनिवार देर रात हुए शेखावाटी राइडर्स व बागड़ बुल्स का फाइनल मेच हुआ जिसमें शेखावाटी राइडर्स विजय हुई। शेखावाटी राइडर्स ने बागड़ बुल्स को 66 के मुकाबले 36 से हराया। वही महिला वर्ग का फाइनल शेखावटी स्टॉर्म व मेवाड़ रिजन के बीच हुआ जिसमें मेवाड़ रिजन विजय हुई। मेवाड़ रिजन ने शेखावटी स्टॉर्म को 50 के मुकाबले 42 से हराया। यूनिवर्सल स्पोर्ट्स क्लब के राहुल जायसवाल ने बताया कि फाइनल मैच में विजय हुई पुरुष वर्ग की टीम शेखावाटी राइडर्स व महिला वर्ग की टीम मेवाड़ रिजन को अतिथी के रूपर मे उपस्थित भारतीय बास्केटबाॅल टीम के कोच मोहित भंडारी, संपोसर बैरवा बद्रर्स के राम बैरवा, समाज सेवी सम्पत कोठारी ने विजमा टीम का उत्सावद्र्वन करते हए साफा दुपर्णा और मोमेंटो भंेट किया। प्रतियोगिता के दौरान पुरुष वर्ग में रिषभ माथुर व महिला वर्ग में इशिका गहलोत को बेस्ट खिलाडी का खिताब दिया गया। आयोजन सचिव लोकेश खोइवाल ने बताया की राजस्थान बास्केटबाॅल लीग सीजन – 4 के सफल आयोजन में जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजय भंडारी, सचिव प्यारेलाल खोईवाल राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़, रंजीत खोईवाल, जसवंत खोईवाल, सिद्धार्थ सिंघवी, अभी जैन, अरुण चारण, हर्ष पांडेय, आशीष पालीवाल, नीरज शर्मा, गोविंद खोईवाल, हिमांशु शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।