- रॉयल ग्रे एमजीएच और जेथलिया सुपर किंग्स फाइनल में पंहुची
बिपरजॉय की वजह से डॉ. आरएस जेथलिया मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी 2023 का फाइनल मैच 23 जून को खेला जाएगा
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा इंडियन मेडिकल एसोसियेशन द्वारा स्व. आरएस जैथलिया की स्मृति में डॉ. आरएस जैथलिया मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी 2023 के तीसरे दिन देर रात तक दोनो सेमीफाइनल मेंच खेले गयें। आयोजक टीम के डॉ. नरेश पोरवाल डॉ. मोहित जैथलिया, डॉ. प्रशांत आगाल और श्याम बिड़ला ने बताया कि रॉयल ग्रे एमजी, जेथलिया सुपरकिंग फाइनल में पहुची। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश काबरा व सचिव हरीश मारू ने बताया कि डाॅ. आरएस जैथलिया की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय डॉ आरएस जैथलिया मेमोरियल डाॅक्टर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 के तीसरे दिन एलटूसी के नवनिर्मित टर्फ गार्डन में प्रथम सेमी फाइनल मैच में जेथलिया सुपर किंग्स ने एवेंजर नवी को और रॉयल ग्रे एमजी ने बहुत ही रोमांचक मुकाबले में रॉयल ब्लू (केशव किंग्स) को हराया। मुख्य अतिथि एडीएम सिटी राजेश गोयल ने सभी का उत्साहवर्धन किया। आयोजक टीम के डॉ. मोहित जैथलिया ने बताया कि बिपरजॉय की वजह से डॉ. आरएस जेथलिया मेमोरियल के क्रिकेट मैच का फाइनल जेथलिया सुपर किंग्स और एमजी रॉयल ग्रे के बीच अगले शुक्रवार 23 जून को खेला जाएगा।