महात्मा गाँधी शान्ति अहिंसा प्रचार विभाग के निदेशक शर्मा के सानिध्य में बैठक आयोजित
=======
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) महात्मा गांधी शान्ति अहिंसा प्रचार विभाग के निदेशक मनीष शर्मा के सानिध्य में आयोजित (अल्प बैठक) में शान्ति अहिंसा प्रचार विभाग (राजस्थान सरकार) के आमंत्रण पर राजस्थान में जगह जगह शान्ति और अहिंसा का सन्देश जन जन तक पहुचाने को लेकर गुलाबपुरा अल्प प्रवास पर हाइवे स्थित पारीक रिसोर्ट पर मनोज ठाकरे सेवा ग्राम आश्रम वर्धा (महाराष्ट्र)व प्रशान्त नेगोसेही सेवाग्राम (महाराष्ट्र), डॉक्टर विश्वजीत रॉय (उड़ीसा) का महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति ब्लॉक हुरड़ा गुलाबपुरा के सयोंजक महावीर लड्ढ़ा, सह संयोजक रामदेव खारोल, सह संयोजक एडवोकेट विनोद कुमार पुरोहित, ने माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए शान्ति अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष शर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण भारत मे जगह जगह गाँधी जीवन दर्शन समिति में माध्यम से शान्ति अहिंसा भाईचारे का प्रचार प्रसार करते हुए महात्मा गांधी जी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने के लिये आमजन तक गाँधी जी का संदेश राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में शान्ति और अहिंसा विभाग के माध्यम से सम्पूर्ण भारत मे राजस्थान एक मात्र राज्य है जँहा पर राज्य द्वारा सरकार आमजन में महात्मा गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर देश मे शान्ति और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी जा रही है। शान्ति अहिंसा प्रचार समिति का डूंगरपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, गुलाबपुरा होते हुए नसीराबाद, दौसा, धौलपुर आदि स्थानों पर पहुँच कर शान्ति का संदेश देने के कार्यक्रम है। गुलाबपुरा महात्मा गांधी जीवन दर्शन के तीनो पदाधिकारियों ने जिला संयोजक गाँधी वादी विचारक अक्षय त्रिपाठी का भी आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर बैठक में अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष,एडवोकेट राजेश पारीक, सचिव राजकुमार वैष्णव, एडवोकेट शरीफ गोरी, एडवोकेट यूनुस मोहम्मद, एडवोकेट नेकीराज चौधरी, इत्यादि मौजूद थे।