*लियो क्लब “रॉयल” की नवीन कार्यकारिणी गठित*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
लियो क्लब रॉयल बिजयनगर द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष मोहित कावडियां सचिव संस्कार जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जोगड़ को मनोनित किया गया।इस अवसर पर सभी लायंस व लियो क्लब के सदस्यों द्वारा नए पदाधिकारी का माला, दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया एवं उनको शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित लोढ़ा,लिओ रॉयल के पूर्व अध्यक्ष नवीन चोपड़ा, लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल के अध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी, उपाध्यक्ष मूलचंद नाबेडा, सचिव शांतिलाल चपलोत, विनोद नाहर, राजेंद्र पामेचा,अभिषेक पहाड़िया, अरविंद लोढ़ा, अनिल भंडारी, अतुल जैन, लियो क्लब अध्यक्ष अंकुश मुणोत, उपाध्यक्ष अक्षत जैन, सचिव आकाश गोखरू, कोषाध्यक्ष प्रिंस नाबेडा, मोहित कावड़िया,संस्कार जैन, दीपक जैन, निखिल जैन, नितिन चपलोत, मोहित पाटोदी, शशांक जैन, शुभम जैन, पंडित कपिल शर्मा, विनीत खाबिया, हर्षित नाबेडा, मंदीप जैन, पुनीत जैन, विकास गोखरू, मनन लूणावत, शुभम दुनिवाल, सवेतंक शर्मा, सौरभ बांठिया, अंकुश जैन, आदि लायंस व लियो साथी उपस्थित रहे।