-: डॉ.आरएस जैथलिया मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी 2023 सम्पन्न
*रॉयल ग्रे एमजीएच टीम ने जीता डॉ. आरएस जैथलिया मेमोरियल क्रिकेट कप*
-: महिला वर्ग में रॉयल क्वीन ने फाइनल मैच 44 रन से जीत कर ट्रॉफी की अपने नाम
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा इंडियन मेडिकल एसोसियेशन द्वारा स्व. आरएस जैथलिया की स्मृति में डॉ. आरएस जैथलिया मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी 2023 महिला और पुरुष फाइनल मैच शनिवार को एलटूसी बॉक्स क्रिक पर खेले गयें। आयोजक टीम के डॉ. नरेश पोरवाल डॉ. मोहित जैथलिया, डॉ. प्रशांत आगाल, श्याम बिड़ला ने बताया कि प्रथम मेच रायल मून व रायल क्वीन के बीच खेला गया। जिसमें रायल मून की मेंटर चंदा पोरवाल, टीम कप्तान डाॅ तरूणा दरगड तथा रायल क्वीन की मेंटर डॉक्टर संगीता, कप्तान रीचा सोनी के टीमों के बीच में हुआ। डॉक्टर मोहित, डॉक्टर प्रशांत आगाल और श्याम बिड़ला ने बताया की लगातार चल रही बारिश भी सभी खिलाड़ियों का हौसला कमजोर नहीं कर सकी। टॉस जीतकर रॉयल क्वीन की कप्तान रिचा सोनी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 8 ओवर में 75 बनाए। जिसमे सर्वाधिक 55 रन डॉक्टर पीनू महेश्वरी ने 4 छक्को और 5 चोक्को की मदद से बनाए। जीत के 76 रन के लक्ष्य के उतरी रॉयल मून के बल्लेबाज रॉयल क्वीन की अच्छी गेंदबाजी के कारण सिर्फ 35 रन बना पाए। इस तरह रॉयल क्वीन ने फाइनल मैच 44 रन से जीत कर ट्रॉफी अपने नाम की। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डॉक्टर पीनु माहेश्वरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दुसरा फाइनल मेच जेथलिया सुपर किंग्स व रॉयल ग्रे एमजीएच टीम के बीच खेला गया। जिसमे रॉयल ग्रे एमजीएच के कप्तान डॉक्टर मुकेश सुहालका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रॉयल ग्रे एमजीएच के ओपनर डॉक्टर नवीन भड़ाना और डॉक्टर परवेज की विस्फोटक बल्लेबाजी से रॉयल ग्रे एमजीएच ने 10 ओवर में मात्र एक विकेट पर 139 बनाए। जिसमे नवीन भड़ाना ने 7 छक्कों और 4 चैको को मदद से सर्वाधिक 67 रन और डॉक्टर परवेज ने 5 छक्कों और 3 चोको की मदद से 58 रन बनाए। जेथलिया सुपर किंग्स रॉयल ग्रे एमजीएच के विशाल स्कोर रॉयल ग्रे की शानदार और धारदार गेंदबाजी के कारण 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 62 रन ही बना सकी। कप्तान राहुल शर्मा ने 49 रन की आकर्षक पारी खेली, जिसमे 3 छक्के और 5 चैके थे, इस तरह रॉयल ग्रे एमजीएच ने फाइनल मैच 67 रन से जीत दर्ज की। भारी बारिश में भी सभी दर्शकों ने ढोल पर हर छक्के, चैके, विकेट और अच्छी फील्डिंग पर डांस करके अपने टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। आयोजको ने एलटूसी के प्रदीप लाठी को उनके बहुत सुंदर और मेंटेन बॉक्स क्रिक मैदान के लिए विशेष धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि डॉक्टर मुस्ताक खान ने विजेता और उपविजेता के सभी प्लेयर और प्लेयर ऑफ द मैच को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
*आयोजन में इनका रहा विशेष सहयोग*
डॉ. मोहित ने बताया कि इस पूरे आयोजन में डॉ. नीरज जैन, डॉ. आरएस सोमानी, डॉक्टर सुभाष जाखड़, डॉ अक्षय ओझा, डॉक्टर सुनील मित्तल, डॉक्टर हेमंत सुवालका, डॉक्टर रोहित माहेश्वरी, डॉ पवन ओला, डॉक्टर अनुराग कोठारी, डॉ धर्मेंद्र कांवरिया, डॉक्टर उत्कर्ष मुणोत, डॉ मुकेश सुवालका, डॉ नवीन भड़ाना, डॉक्टर योगेश दरगड, डॉक्टर आनंद आगीवाल, डॉक्टर मुकेश जैन, डॉक्टर अखिलेश जोशी, डॉक्टर महेंद्र डीडवानिया, डॉक्टर विवेक नुवाल, एम्पायर मनोज कुमार सोनी, और स्कोरर विवेक सुहालका का विशेष सहयोग रहा।