प्रेम देवी कॉलेज का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण
=========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मोनु सुरेश छीपा स्थानीय प्रेम देवी कॉलेज व आईटी ज्ञान केंद्र का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कराया गया।
प्रेम देवी कॉलेज के डायरेक्टर श्रीमती नीतू चौधरी ने बताया कि कॉलेज व आईटी ज्ञान केंद्र के 30 विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण के पीछे एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों को प्राचीन संस्कृति व किले,महलो, राजाओं के द्वारा निर्मित ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण कराया। जिससे राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को विद्यार्थी जान सके।
जिसमें गढ़बोर चारभुजा नाथ, कुंभलगढ़ का किला, आमज माता, श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा, विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा भगवान शिव जी के दर्शन विद्यार्थियों को करवाए गए। कॉलेज व आईटी ज्ञान केंद्र के स्टाफ साथी राजेंद्र चौधरी, महेंद्र चौधरी, अविनाश जाट,रिंकू चौधरी, गायत्री मेवाड़ा, भँवरलाल सामरिया आदि दल में शामिल थे।