जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अशोक बाहेती ने गौग्रास कर मनाया अपना जन्मदिवस
घायल एवम बीमार गौवंश के लिए एंबुलेंस लाने के लिए भेंट की 51000 की सहायता राशि
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अशोक बाहेती ने अपना जन्म दिवस श्री गौसेवा मित्रमंडल के गौसेवा हेतु संचालित गौग्रास रथ में गौग्रास कर मनाया। साथ ही इस दौरान बाहेती द्वारा घायल एवम बीमार गौवंश के लिए एंबुलेंस लाने के लिए 51000 की सहायता राशि भेंट की गई। माहेश्वरी सभा जिलाध्यक्ष द्वारा अपना जन्मदिवस अपने मित्रो, समाजजनों, रिस्तेदारो के साथ बड़ी ही सौम्यता के साथ गौसेवा कर मना संदेश दिया गया की सभी को अपने निजी आयोजन में गौसेवा को सम्मिलित कर गौ संस्कृति को प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर बृजमोहन सोमानी,
किशन जागेटिया, महावीर सामरिया, महेश राठी, कैलाश आगाल, दिनेश काबरा, बिलेश्वर डाड, योगेश माहेश्वरी, लोकेश आगाल, रौनक भदादा, रामकिशन सोनी, केदार अजमेरा, बालमुकुंद सोनी, मनोज चेचानी, राजेंद्र कालिया के साथ श्री गौसेवा मित्रमंडल के अमन शर्मा, सुनील शर्मा, विनोद सिंह, शुभम सोनी, देवराज सिंह चुंडावत, अभिषेक चंडालिया आदि उपस्थित रहे।