निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का समापन, 12 के ऑपरेशन कर बांटी दवाइयां व चश्मे
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा मानव सेवा संस्थान की ओर से जिला अंधता नियंत्रण सोसायटी, सेठ चिरंजीलाल, रमेशचंद्र मानसिंहका चैरिटेबल ट्रस्ट एवं स्पर्श हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का बुधवार को समापन हुआ। मानव सेवा संस्थान के महामंत्री किशनलाल मानसिंहका ने बताया कि शिविर में स्पर्श हॉस्पिटल की अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञ फेको सर्जन डॉ कृष्णा हेड़ा (पूर्व अनुभवी चिकित्सक गोमाबाई नेत्रालय नीमच) ने 53 रोगियों की जांच में चयनित 12 रोगियों के ऑपरेशन मंगलवार को स्पर्श हॉस्पिटल में किए। बुधवार को ऑपरेशन हो चुके रोगियों को चश्मे एवं दवाइयां वितरित की गई। ट्रस्ट के संयोजक पंकज मानसिंहका ने बताया कि शिविर में मरीजों के खाने पीने व रहने की सुविधा निशुल्क की गई । ट्रस्ट के सुनील मानसिंहका ने बताया कि शिविर में स्पर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर अतुल हेडा, संस्थान के राजेंद्र मानसिंहका, ओमप्रकाश जोशी, सुशील गोयल, चांदमल सोमानी, स्पर्श हॉस्पिटल के गोपाल शर्मा, संगीता कुमावत, ममता कीर आदि का सहयोग रहा। शिविर हर माह की 26 तारीख को आयोजित होगा। उन्होंने अधिक से अधिक नेत्र रोगियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।