भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष बाहेती का किया जन्मदिन पर जोरदार स्वागत- अभिनंदन
मोनी सुरेश छीपा। द लाइंस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा 28 जून भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अशोक बाहेती के 56 वें जन्मदिन पर समाज के विभिन्न पदाधिकारियों ने उनके निवास एवंऑफिस पहुंचकर स्वागत अभिनंदन किया आज सुबह से ही बाहेती को जन्मदिन की बधाई देने के लिए ताता लगा हुआ रहा, समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके कार्यालय पहुंच उन्हें केसरिया दुपट्टा पहनाकर गुलाब का बुके भैटकर मुंह मीठा करवाया इस अवसर पर संजय जागेटिया, महावीर समदानी,अभिजीत शारदा गोपाल नाराणीवाल, प्रमोद डाड ,कृष्ण गोपाल राठी राम किशन सोनी राजेंद्र बिरलाआदि उपस्थित थे