श्रीमति यादव का आत्मरक्षा स्टेट रिसोर्स पर्सन में राज्य स्तर हेतु चयन।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मोनु सुरेश छीपा राजकीय गागेड़ा की शा. शि . श्री मति रेखा यादव का जयपुर में आयोजित आत्मा रक्षा स्टेट रिसोर्स पर्सन”रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण” जो 3जुलाई से14 जुलाई तक जयपुर में आयोजित होगी, उसमें राज्य स्तरीय प्रशिक्षण हेतु जिले में हुरड़ा ब्लॉक् से चयन हुआ है। ,पूर्व में भी श्रीमती यादव द्वारा जिले में ब्लॉक स्तर पर आत्म रक्षा का प्रशिक्षण महिला शिक्षिकाओ को प्रदान किया,जिससे विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को स्वयं की रक्षा करने हेतु तरीके सिखाये जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मति संगीता माहेश्वरी ने खुशी जाहिर की,साथ ही सभी स्टाफ साथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की,यह जानकारी विद्यालत के शिक्षक सम्पत व्यास ने दी।