*लायंस व लियो क्लब बिजयनगर रॉयल का पदस्थापना समारोह हुआ संपन्न*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल एवं लियो क्लब रॉयल का 9 वा पदस्थापना समारोह रविवार को स्थानीय मेवाड़ा फार्म हाउस में लायंस क्लब के बहुप्रांतीय अध्यक्ष लॉयन रोशनलाल सेठी के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुआ। नवीन सत्र के लिये क्लब पदाधिकारियों व नए सदस्यो को पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रांतपाल लॉयन अनिल नाहर ने शपथ ग्रहण करवाई। विशिष्ट अतिथि बिजयनगर नगरपालिका अध्यक्ष महोदया अनिता मेवाडा, संभागीय सचिव अतुल जैन, क्षेत्रिय अध्यक्ष संजय महावर, लियो प्रांतीय कोडिनेटर अमित लोढ़ा, लियो प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपडा मौजूद रहे। आगामी सत्र के लिए क्लब अध्यक्ष विनोद नाहर, सचिव राजेंद्र पामेचा, कोषाध्यक्ष अभिषेक पहाड़िया लियो अध्यक्ष सीए मोहित कावडिया, सचिव संस्कार जैन और कोषाध्यक्ष दीपक जोगड़ सहित लायंस व लियो पदाधिकारी ने शपथ ग्रहण की। निर्वतमान सचिव लायन शांतिकुमार जैन व लियो अध्यक्ष अंकुश मुनोत द्वारा विगत वर्ष में की गई सेवा गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए लायंस क्लब के बहूप्रांतीय अध्यक्ष रोशनलाल सेठी ने समारोह में कहा कि हमे अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिये। सभी लायंस व लियो साथियों को भातृत्व भाव के साथ पीड़ित मानव की सेवा कार्यों में सदैव अग्रसर रहना चाहिए। समारोह में अतिथियों ने वर्षपर्यंत क्लब अध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी के नेतृत्व में क्लब के द्वारा किए जा रहे जन सेवा के कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की। समारोह में क्लब के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गईं एवं समारोह के दौरान लायंस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लायन ज्ञानचंद कोठारी एवं लियो क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लियो अंकुश मुणोत के द्वारा वर्षपर्यंत उत्कृष्ट सेवा कार्य करने के लिए सभी सदस्यो को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।समारोह के दौरान शहर के कई गणमान्य लोग सहित लायंस व लिओ साथी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राधेगोपाल खंडेलवाल द्वारा किया गया। अंत में नव मनोनीत अध्यक्ष लॉयन विनोद नाहर ने सभी का आभार प्रदर्शित किया।