श्रवण मास के प्रथम सोमवार को शिव भक्तों न भोलेनाथ का किया जलाभिषेक।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय क्षेत्र में पवित्र श्रावण मास में प्रथम सोमवार को शिव भक्तों ने विभिन्न शिवालयों में किया जलाभिषेक, शिवालयों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़ । श्री राम मन्दिर, श्री बालाजी मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर एवं विभिन्न धार्मिक स्थलों पर स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की! बस स्टैंड स्थित श्री सिद्ध गणेश मंदिर में विराजित श्री सिद्धेश्वर महादेव की प्रतिमा का पंचामृत,घृत, दुग्ध,आंवला, गन्ना, सरसों तेल, से रुद्राभिषेक जलाभिषेक किया भोलेनाथ को पुष्प, बिल्वपत्र, आक, धतूरा, फूलों से विशेष श्रृंगार किया प्रदेश में खुशहाली की कामना की पुजारी पं.शंकर प्रसाद वैष्णव ने भोलेनाथ का श्रृंगार किया व महाआरती की, भक्तों जलधारा अभिषेक किया व बम बम भोले ॐ नमः शिवाय के जयकारे लगाये, भोलेनाथ से श्रेत्र में अच्छी वर्षा व सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर गोपाल सिंह चौहान ,सम्पत पायक,महावीर जांगीड़,पूर्व उपप्रधान मधुसूदन पारीक, राजू सिंह,निलेश,करण सिंह,अखिल चौरड़िया,पत्रकार रामकिशन वैष्णव , श्रीराम
सहित श्रृद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की!