वृक्षारोपण के साथ जैन संस्कार मंच की नई कार्यकारिणी का आगाज
मुकेश रांका अध्यक्ष, अंकुश डाँगी उपाध्यक्ष, ललित सांखला (एडवोकेट) मंत्री, मनोनीत
भीलवाड़ा । (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा संस्कार, सेवा और समर्पण की भावना के साथ कार्य करने वाले श्री अखिल भारतीय जैन संस्कार मंच की भीलवाड़ा जिले की नवीन कार्यकारिणी का आगाज वृक्षारोपण के साथ किया गया। आटून मार्ग स्थित एक निजी सोसायटी में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक नवकार मंत्र के जाप के साथ प्रारंभ की गई। बैठक के दौरान पदाधिकारियों एंव सदस्यों ने मंच को अधिक गतिशील बनाने के लिए अपने अपने विचार साझा किए। जिनमें मंच में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने, प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले महामंत्र नवकार जाप का आयोजन और अधिक भव्य करने, धार्मिक आयोजनों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने, साधु साथियों के विहार के दौरान उन्हें सेवाएं प्रदान करने, साधार्मिक बंधुओं की सेवा व छोटे बच्चों में धार्मिक संस्कार देने के लिए शिविर के आयोजन जैसे विचार सम्मिलित रहे । यह मंच 2014 से निरंतर सेवा के कार्य करते आया है। बैठक के पश्चात सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें मार्गदर्शक के रुप में गिरीश ओस्तवाल, संरक्षक दिनेश खरवट, अध्यक्ष मुकेश रांका, उपाध्यक्ष अंकुश डांगी, मंत्री ललित सांखला (एडवोकेट), कोषाध्यक्ष अर्पित संचेती, सहमंत्री दर्पण लोढ़ा को मनोनीत किया गया। सभी ने हर्ष हर्ष जय जय के साथ नवीन कार्यकारिणी का अभिन्दन किया।
आयोजन के पश्चात मंच के सदस्यों द्वारा प्रांगण में वृक्षारोपण कर संरक्षण की शपथ ली गई । इस दौरान मंच के मुकेश डांगी, संदीप हिंगड़, महावीर चौधरी, डीसी बाफना, ललित, पीयूष खमेसरा, वैभव बोहरा, गजेंद्र गुग़लिया, गौतम लुकड़, अजय दरडा, सुनील टिकलिया, गौरव सुराणा, सुनील चंडालिया, अशोक सांभर, अभिषेक तातेड, पदम चौधरी, गोतम सुराणा, धर्मचंद चौधरी, राकेश तातेड, कमलेश कोठारी, लवकुश चौधरी, संजय सिपानी सहित बड़ी संख्या में मंच सदस्य मौजूद रहे।