पहले सुखिया सोमवार को पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल ने सखियों के संग बनाया महाउत्सव
श्रावण की रिमझिम के बीच सतरंगी छातो के साथ मनाया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 10 जुलाई
पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सावन के पहले सुखिया सोमवार का सखियों के संग महाउत्सव मनाया गया
सावन की रिमझिम के बीच सतरंगी छातो के साथ महिलाओं ने विभिन्न गेम खेलें
अध्यक्ष सुमित्रा भदादा व पूनम पोरवाल के सानिध्य में पूल पार्टी का आयोजन किया गया
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि पुराना शहर की महिलाओं द्वारा कई तरह के सामाजिक एवं संस्कृति से परिपूर्ण गेम खेलें जिसमें पूल गेम्स, 1 मिनट गेम, हाऊजी गेम खेले गए। सावन के महाउत्सव में झूले और सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में रानू राठी, रश्मि कोगटा, वैजयंती समदानी, ज्योति भदादा, संतोष तोषनीवाल, उषा समदानी, उषा पटवारी, स्नेहलता पटवारी, कौशल्या समदानी आदि उपस्थित थे। महिलाओं द्वारा आयोजित दिन भर के कार्यक्रम में स्नेहभोज का आनंद लिया गया।