*लियो क्लब ” क्लासिक” की नवीन कार्यकारिणी गठित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
लियो क्लब क्लासिक बिजयनगर द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष सीए प्रशांत बड़जात्या सचिव केशव नागोरी, कोषाध्यक्ष हिमाशु विजयवर्गीय को मनोनित किया गया। इस अवसर पर सभी लायंस व लियो क्लब के सदस्यों द्वारा नए पदाधिकारी का माला, दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया एवं उनको शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस अवसर पर सभी ने विश्वास व्यक्त करते हुए आशा की व अपनी सेवाओं से संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। इस अवसर पर , लॉयन क्लब बिजयनगर क्लासिक अध्यक्ष लायन अरिहंत लोढ़ा, लियो क्लब क्लासिक पूर्व अध्यक्ष रोहित बुरड़ ,गोतम महावर, अर्पित मित्तल,नितिन रूनिवाल, सुबोध जैन,कपिल जैन, गोतम महावर आदि लियो साथी उपस्थित रहे।