श्रीराम मंडल सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित
विशाल रक्तदान शिविर 30 जुलाई को, विभिन्न कमेटियों का गठन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा श्रीराम मंडल सेवा संस्थान द्वारा सोमवार को आगामी 30 जुलाई रविवार को विशाल रक्तदान शिविर लगाने के लिए अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता के नेतृत्व में मीटिंग रखी गई। रक्तदान प्रभारी सुखदेव पारीक ने बताया की रक्तदान को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियां गठित की गई है। रक्तदान शिविर गांधी वाटिका सेशन कोर्ट के पास सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक लगेगा। रामशनेही हॉस्पिटल, महात्मा गांधी ब्लड बैंक, व भीलवाड़ा ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रहित करेगी। संस्थान के सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में ब्लड डोनेशन कराने के लिए कहा गया है। इसी क्रम में श्री राम मंडल सेवा संस्थान के अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता के निर्देश पर महासचिव पद पर लालचंद पमनानी, व महिला मंडल की अध्यक्ष ममता शर्मा को नियुक्ति किया गया है। साथ ही महिला मंडल अध्यक्ष को जल्दी कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। संस्थान द्वारा वर्षा ऋतु को देखते हुए टी गार्ड पौधे वितरण व गमले और तुलसी वितरण व स्कूलों में पाठ्य सामग्री ड्रेस व जूते वितरण का कार्यक्रम भी तय किए गए हैं। आगामी समय में यह कार्यक्रम भी जल्दी होंगे। इस अवसर पर प्रेम रतन सोनी, दिलीप सोनी, बनवारी माली, प्रह्लाद शर्मा, राधेश्याम खेतान, चैन सिंह चौहान, मंगल चंद मिश्रा, रामअवतार शर्मा, विक्रम सोनी, डॉ राधेश्याम शर्मा, कमल चोटिया, बाबूलाल तिवारी, सतनारायण सैनी, शेखर अग्रवाल, उमा शर्मा, अनिल मूंदड़ा, किशन चौधरी, राजेश कुदाल, चंद्रभान शर्मा, अनिल अग्रवाल, शुभकरण चौहान आदि उपस्थित थे। अंत में अध्यक्ष मोहता ने सभी का आभार व्यक्त किया।