आईसीएआई द्वारा दो दिवसीय आयकर क्लीनिक का आयोजन 13 से
भीलवाडा । (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा देश भर में आयकर दाताओं के लिए दो दिवसीय आयकर क्लीनिक का प्रथम बार आयोजन किया जा रहा हैं | इस शिविर मे आयकर दाताओं के लिए आयकर विभाग के विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन मिलेगा | भीलवाडा शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि पटेल नगर स्थित आइसीएआइ भवन भीलवाडा पर दिनांक 13 एवं 14 जुलाई को 10 से 5 बजे तक आयोजित इस आयकर क्लीनिक में आयकर दाताओं के रिटर्न की समस्या, रिटर्न में आने वाली त्रुटियों के मार्गदर्शन हेतु आयकर विभाग एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के विशेषज्ञ पेनल द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा | साथ हि बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य उद्धेश्य कर जागरूकता फैलाना, कर अनुपालन को बढ़ावा देना, रिटर्न की ई-फाइलिंग में करदाताओं की सहायता करना आदि हैं |
शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया कि आयकर दाताओं के लिए दो दिवसीय आयकर क्लीनिक का आयोजन देशभर में आइसीएआइ की 168 शाखाओं पर एक साथ किया जायेगा | इस कार्यक्रम में भीलवाडा के विभिन्न व्यापारिक संघटनो के सदस्यों को आमंत्रित किया गया हैं |