विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या खतरों पर जागरूकता कार्यक्रम ।
=========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मोनु सुरेश छीपा निकटवर्ती ग्राम कोठियां खेड़ा पालोला में मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें मुख्य वक्ता प्रधानाध्यापक अरवत्यार अली ने बढ़ती जनसंख्या के प्रति सचेत करते हुए परिवार कल्याण योजना को अपनाने बाल विवाह पर रोकथाम जेंडर समानता के लिए जन जागरूकता की महती आवश्यकता पर जोर दिया।
उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी उर्मिला गढ़वाल ने विश्व जनसंख्या दिवस की आवश्यकता महत्व और जनसंख्या नियंत्रण के उपायों के साथ ही छोटा परिवार सुखी, परिवार बच्चे दो ही अच्छे , बेटा बेटी एक समान पर चर्चा की ।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मैना स्वर्णकार ,आशा सहयोगिनी कृष्ण टेलर, अध्यापिका सुनीता पारीक, कनक गुर्जर, मीना खटीक, मनराज माली, वीना मीणा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संचालिका निकिता उपाध्याय ने आभार प्रकट किया।