जगदीश प्रसाद सोनी अध्यक्ष, मनोज बांगड़ मंत्री मनोनीत
तिलक नगर महेश बचत समिति की वार्षिक बैठक आयोजित
भीलवाडा। तिलक नगर माहेश्वरी समाज द्वारा संचालित तिलक नगर महेश बचत समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन कुवाड़ा स्थित तेजाजी मंदिर में किया। जिसमें गत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और निर्णय लिया गया कि समिति को विस्तार करने के लिए नए मेंबर को जोड़ा जाएगा जो कि तिलक नगर क्षेत्र में निवासरत होगा। और पूर्व कार्यकारिणी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पुरानी कार्यकारणी को विदाई दी गई साथ ही सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सोनी, मंत्री मनोज बांगड़, कोषाध्यक्ष सीएस अनिल सोमानी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण मूंदड़ा, संयुक्त मंत्री नवीन झंवर को मनोनीत किया गया। साथ ही तिलक नगर क्षेत्र के अध्यक्ष राजेंद्र जागेटिया व मंत्री राजेंद्र पोरवाल ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर क्षेत्र के मुरली मनोहर काकानी, ओमप्रकाश काबरा, धर्मेंद्र बसेर, रतन लड्ढा, सुनील भंडारी, सुनील पोरवाल, केदार कास्ट, मनोज सोमानी, रामजस जागेटिया, अभिषेक तोषनीवाल, दिलीप नारायण, कमलेश दरगड़, ओमप्रकाश सोमानी, सुनील सोमानी, सुधीर अजमेरा, पंकज काबरा, अमरचंद बांगड़, मनोज सोमानी, दिनेश तोषनीवाल, सुशील बांगड़, रामकिशन पोरवाल, बनवारी सोमानी, केदार सोमानी, सुशील बसेर, श्रवण मूंदड़ा, प्रीतम बाहेती सहित कई समाज जन उपस्थित थे।