बंजर धरती को हरा भरा करने का काम करता है पौधारोपण : धर्मनारायण भाई
रामधाम के पीछे आंवले के पौधे रोप कर लिया सुरक्षा का संकल्प
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, पर्यावरण संवर्धन संस्थान की प्रेरणा से रामधाम के पीछे रामधाम की शाखा के स्वयं सेवकों ने विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक धर्मनारायण भाई के सानिध्य में दो आंवले के पौधे रोपे। पर्यावरण संवर्धन संस्थान के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि इस मौके पर धर्मनारायण भाई ने अपने उद्बोधन में कहा कि पौधारोपण इस बंजर धरती को हरा भरा करने का काम करता है और हमें खुशियाँ देता है। प्रदुषण को रोकता है। शुद्ध जलवायु भी मिलती है। कार्यक्रम में राधेश्याम शर्मा, भोलाराम पारीक, भेरूलाल अजमेरा, ललिता पाटोदिया, संजय राठी, पिंटु छीपा, आदित्य, मुकेश प्रजापति, राजेन्द्र ओस्तवाल, बद्रीलाल सोमाणी, सतीष छीपा, रामकिशन लखारा, शिव छिपा आदि मौजूद रहे।