पूर्व पीसीसी सचिव श्रीमती वंदना माथुर और पीसीसी सचिव विभा माथुर का बिगोद कस्बे में हुआ भव्य स्वागत
स्व. शिवचरण माथुर साहब ने क्षेत्र के विकास के लिए किये अतुलनीय कार्य : विभा माथुर
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा पूर्व पीसीसी सचिव श्रीमती वंदना माथुर और पीसीसी सचिव विभा माथुर शुक्रवार को मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बिगोद कस्बे का दौरा किया। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोगों के द्वारा उनका भव्य स्वागत–सत्कार किया गया। विभा माथुर ने बताया कि हमारा परिवार पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिवचरण माथुर के पदचिन्हों पर चलते हुए क्षेत्रवासियों के हित और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है। वो हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं। इस अवसर पर बिगोद सरपंच मेहरून बानू, पूर्व प्रधान मुबारिक लोहार, हारून लोहार, जालिया सरपंच सुरेंद्र सिंह, दुर्गा लाल काबरा, हिना लोहार, मोहित नागोरी, मनीष आगाल, कयुम लोहार आरिफ मीर, पारस हीगड़, समाजसेवी खातून बानो, अंकित सोडाणी, सलीम लोहार, आदिल खलीफा, वहीद आजाद, हकीम लोहार, असलम लोहार, वार्ड पंच सलाम शाह, राधेश्याम वैष्णव जाकिर जामा, पत्रकार फारुख लोहार, प्रमोद कुमार गर्ग, कैलाश सुखवाल सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।