भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने मनाया स्पोर्ट्स डे, बनाई मानव श्रृंखला
क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, चेस, कैरम, खोखो, सितोलिया सहित विभिन्न खेल का हुए आयोजित
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारतीय कंपनी सचिव संस्थान भीलवाड़ा ने जुलाई माह में स्टूडेंट माह के तहत एक दिवसीय स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया। चैप्टर अध्यक्ष सीएस अजय नौलखा ने बताया कि संस्थान छात्रों और सदस्यों के चहुमुखी विकास के लिए विभिन्न आयोजन करवाया रहता है। इसी क्रम में ट्रेनी प्लेसमेंट ड्राइव और एक दिवसीय स्पोर्ट्स डे के तहत विभिन्न खेलों में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, चेस, कैरम, खोखो, सितोलिया जैसे इंडोर और आउटडोर खेल पटेल नगर स्थित आईसीएसआई भवन पर रखे गए जिनमें करीब 70 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही एकता का संदेश देते हुए मानव श्रृंखला बनाते हुए आईसीएसआई बनाते हुए सीएस इंस्टीट्यूट के प्रति प्रतिबद्धता जताई। नौलखा ने बताया कि इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने अपने विचार भी साझा किए और इंस्टीट्यूट के बारे में और सीएस कोर्स के बारे में अधिक जाना। इस अवसर पर सेक्रेटरी अदिति बाबेल, सीएस रुचि नाहर, सीएस लोकेश मूंदडा, सुभांशु जैन सहित कई मेंबर स्टूडेंट्स मौजूद रहे।अंत में सभी का आभार सेक्रेटरी अदिति बाबेल ने किया।