शास्त्री नगर मुक्तिधाम में 175 पौधों का हुआ रोपण
लायंस क्लब प्रताप इस सप्ताह 500 पौधों का करेगा रोपण
भीलवाड़ा। लायंस क्लब प्रताप एवं शास्त्री नगर मुक्तिधाम विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज शास्त्री नगर मुक्तिधाम में चंपा का पौधा लगाकर पौधारोपण की शुरुआत कर 175 फूलदार पौधों का रोपण किया गया। लायंस क्लब प्रताप के अध्यक्ष सीए दिलीप गोयल ने मुक्ति धाम विकास समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि पौधारोपण में उद्योगपति दिनेश नौलखा, प्रकाश छाबड़ा, शांतिलाल पानगडिया, दिनेश बंब, जॉन चेयरमैन लॉयन विनोद सिंघवी, निर्मल कुमार जैन, श्याम बिरला, गुणसागर भारद्वाज, संजय बत्रा, अनिल दत्त, पुरुषोत्तम परियानी मौजूद थे। मुक्तिधाम संयोजक पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू ने लगाए गए पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली। क्लब सचिव लॉयन सीए सुभाष अरोड़ा ने बताया कि क्लब द्वारा इस सप्ताह 500 पौधों का रोपण करने के साथ ही पीड़ित मानवता की सेवा, गौशाला सेवा, ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा, स्टूडेंट संस्कार एंड कैरियर काउंसलिंग, पक्षियों को दाना पानी आदि सेवा कार्य किए जायेंगे।