कलेक्टर, आयुक्त सहित 4 को कोठारी नदी के मामले में एनजीटी में पेश होने के आदेश
भीलवाड़ा।(पंकज पोरवाल) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली के माननीय न्यायाधिपति सुधीर अग्रवाल एवं विशेषज्ञ सदस्य डॉक्टर अफरोज अहमद की बेंच ने भीलवाड़ा निवासी पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू की अधिवक्ता नवीन आहूजा के मार्फत भीलवाड़ा स्थित कोठारी नदी के मूल स्वरूप को लौटाने, उसे अतिक्रमण एवं प्रदूषण मुक्त कर हरियालियुक्त बनाने को लेकर दायर याचिका पर आदेश पारित करते हुए प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव, जिला कलेक्टर भीलवाड़ा, नगर परिषद आयुक्त भीलवाड़ा एवं राजस्थान शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर मामले में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जनवरी 2022 में कोठारी नदी की वस्तुस्थिति पेश करने हेतु एक कमेटी का गठन किया था जिसकी रिपोर्ट में उन्होंने कोठारी नदी को प्रदूषण एवं अतिक्रमण युक्त पाया था। उल्लेखनीय है कि कोठारी नदी के प्रदूषण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा नगर परिषद भीलवाड़ा पर तीन बार 63.80 लाख, 2.4 करोड़, 111.45 लाख का जुर्माना भी लगाया जा चुका है परंतु प्रदूषण नियंत्रण मंडल राशि वसूल नही कर पाया है।