आगूंचा ग्राम वासियों ने सीआई सुगन सिंह चौधरी का किया स्वागत अभिनंदन।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम आगुंचा पुलिस चौकी पर सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर व सीएलजी सदस्य सहित ग्रामीणों ने सीआई सुगन सिंह चौधरी का साफा बंधवा कर स्वागत अभिनंदन किया गया एवं
सीआई सुगन सिंह चौधरी के कर कमलों द्वारा चौकी परिसर में पौधरोपण भी किया गया। गुलाबपुरा थाना सीआई चौधरी ने
चोरों से गांव की सुरक्षा व नशेड़ीयो पर अंकुश के विषय पर चर्चा की।
इस दौरान दिवान उमराव गुर्जर, कांस्टेबल देशराज चोधरी, पूर्व चेयरमैन चेतन पेशवानी, विजय कुमार जयसवाल, सांवर लाल गुर्जर, किशन तिवारी, मुकेश सोमानी, किशन गुर्जर ,मूलचंद गुर्जर, रामेश्वर प्रसाद नागला, दिलीप कुमार एस एस अध्यक्ष, दल्ली चंद गुर्जर, अंसुल माहेश्वरी , गुडु कुरेशी पार्षद, रमेश बलाई, बाबू लाल तेली, कन्हैया लाल गुर्जर, जीवराज अमावता,
दिलखुश मेवाडा ,दिनेश नाथ, राहुल नागला, हेमराज उपाध्याय, कमल किशोर नागला सहित ग्रामीण मौजूद थे।