शुकदेव और परीक्षित के चरित्र पर डाला प्रकाश
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल।मोनु सुरेश छीपा) राधा कृष्ण महिला मंडल के द्वारा लव गार्डन स्थित चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित कथा के दूसरे दिन कथाव्यास पंडित शिव प्रकाश शास्त्री के द्वारा शुकदेव और परीक्षित के चरित्र पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्ष ममता बल्दवा ने बताया कि कथा के दौरान भगवान के विभिन्न अवतारों की कथा, महाभारत प्रसंग और कपिलोपदेश आदि विविध व्याख्यान के विषय में बताया गया। कथा सुनने के लिए जन समुदाय काफी संख्या में उपस्थित था। खचाखच भरे हॉल में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी। सचिव रंजना बिड़ला के बताया कि भागवत कथा के मध्य सुमित्रा बाल्दी, विभा गगरानी, सीता गुर्जर, उमा बल्दवा, पुष्पा कोठारी, सीमा मंत्री, समता लाहोटी, अरुणा देराश्री आदि भामाशाहों का सम्मान किया गया।