फुलिया कलां पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी की गई मोटरसाईकिल सहित चोर को किया गिरफ्तार।
राजेश शर्मा धनोप। मोनू सुरेश छीपा
प्रार्थी देवखुश पिता रामनारायण जाट निवासी फुलिया कला ने एक रिपोर्ट पेश की कि 24 जुलाई की शाम 9 बजे की घटना है कि मेरी एक मोटर साईकिल नं. RJ51SD3662 को रेगर मोहल्ला बस स्टेण्ड पर खड़ी कर एक साथी की मोटरसाईकिल से खेतो पर नीलगायों की निगरानी करने गया था और खेतों से आधे घण्टे में वापस आया जहां मेरी मोटरसाईकिल खडी थी, जो वहां नही मिली और उसे कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गये जिसकी तलाश करने पर भी नही मिली। जिसकी रिपोर्ट थाने में पेश की। थाने में चोरी का मामला दर्ज कर
टीम का गठन किया गया, व तलाश प्रारंभ की। जिसमें
फुलिया कलां थानाधिकारी मुन्नीराम चोयल,
दीवान नोरतमल शर्मा, हेड कांस्टेबल सियाराम, मनराज, सीताराम, नन्दराम आदि ने 24 घंटे में मोटरसाईकिल चोरी की कार्यवाही करते हुए आरोपी कालूनाथ कालबेलिया को रातादेही चौराहा बडला थाना फुलिया कलां से चोरी की गई मोटरसाईकिल सहित डिटेन कर गिरफतार किया गया। आरोपी कालुनाथ पुत्र अमरनाथ कालबेलिया उम्र 26 साल निवासी देवलिया पट्टी गुजरान थाना मालपुरा जिला टोंक को गिरफ्तार किया।