*सरदार नगर में कल निकलेगी भोलेनाथ की द्वितीय कांवड़ यात्रा
बनेड़ा – 30 जुलाई परमेश्वर दमामी
क्षैत्र के सरदार नगर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह में भोलेनाथ के भक्तों के द्वारा कांवड़ यात्रा सोमवार को निकाली जाएगी । समाजसेवी गोपाल माली ने बताया की ये कांवड़ यात्रा कल बनेड़ा के झालरा महादेव मंदिर से सुबह 8 बजे शुरू होगी जो पंचमुखी देवधाम चौराहा शौभागपुरास्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया जाएगा वहीं कांवड़ यात्रियों का स्वागत कर जलपान कराया जाएगा ।उसके बाद सरदार नगर बस स्टेंड धुणी वाले शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया जाएगा, तत्पश्चात छतरी वाले महादेव जी,चारभुजा नाथ मंदिर स्थित शिवालय,दादुद्वारा महादेव मंदिर ,गणेश मंदिर स्थित महादेव मंदिर सहित बड़ा महादेव जी मंदिर पर महादेव भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा।