*भाविप शाखा भोजरास द्वारा रक्तदान शिविर 2 अगस्त को*
,✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा आज शाखा कार्यकारिणी की बैठक शाखा रक्तदान प्रभारी लादूराम जाट की अध्यक्षता में वित्त सचिव अमर सिंह राठौड़ के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें लघु रक्तदान शिविर 2 अगस्त 2023 को आयोजित करने पर सहमति बनी। भारत को जानो, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम पर भी शाखा सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, भंवर लाल टेलर , अशोक अजमेरा आदि वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।