शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर दानपात्र से 16.83 लाख की राशि निकली।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
सोमवार को शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर का दानपात्र खोला। ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत की मौजूदगी में गिनती की। दानपात्र से 2 माह में 16 लाख 83 हजार 549 रुपए की राशि निकली। दानपात्र से निकली राशि गिनने में 6 घंटे का समय लगा जो 8 बजे से 2 बजे तक रूपयों की गिनती चली। इससे पहले दानपात्र से 19 जून को 18.8 लाख रुपए निकले। इस दौरान अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत, सचिव रमेश चंद्र पंडा, ट्रस्टी कैलाश चंद्र पंडा, प्रदीप पंडा, महेश चंद्र जोशी, राजेश शर्मा, राजेंद्र पंडा, सुनील पालड़ेचा, लाला माली, महावीर वैष्णव, धर्मराज प्रजापत आदि उपस्थित रहे।