लोहार समाज का बोर्ड गठन को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर लोहार समाज द्वारा राज्य में लोहकला कौशल विकास बोर्ड के गठन करने के लिए कलेक्टर शाहपुरा के माध्यम से ज्ञापन अपील की जानकारी के अनुसार मुकेश लोहार ने बताया कि शाहपुरा जिला लोहार समाज द्वारा श्री विश्वकर्मा पांचाल लोहार समाज विकास समिति अध्यक्ष के नेतृत्व में लोहार समाज के सदस्यों द्वारा बोर्ड गठन करने को लेकर ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री के प्रति अपनी आस्था जताई और लोहार समाज को विकास और उत्थान की अग्रसरहो इस मौके परसंजय कुमार पांचाल अध्यक्ष बनवारी लाल पांचाल रमेश चंद्र लोहार मुकेश लोहार मदनलाल बनवारी लाल रामप्रसाद महावीर लादू लाल सत्यनारायण चंपालाल सीताराम सांवरा सत्यनारायण नंदकिशोर भंवर कैलाश मदन कालू सत्तू गोपाल राम गोपाल छगन पन्नालाल मदन घीसू लाल विष्णु अशोक कुमार योगेश्वर आशीष रामधन राजेश प्रहलाद लोहार आदि मौजूद रहे