हार्टफुलनेस तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आज समापन हुआ
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
मॉडल विद्यालय शाहपुरा परिसर में चल रही शिक्षकों की आधारभूत अधिगम और संख्या ज्ञान ट्रेनिग में हार्टफुलनेस संस्था की तरफ से आज हार्टफुलनेस तीन दिवसीय ध्यान प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ।
आज के सुबह के सत्र में संस्था के वरिष्ठ सदस्य मदन लाल अग्रवाल ने दैनिक हार्टफुलनेस की प्रार्थना के बारे में समझाते हुए उसकी विधि , अर्थ और महत्व समझाया। संस्था के सद्स्य दिनेश जाट ने हार्टफुलनेस की प्रार्थना सभी उपस्थित जनों को करवाई।
संस्था के सदस्य किशन बंजारा ने सभी शिक्षकों को ध्यान करवाया। संस्था के सदस्य हितेष शर्मा ने ध्यान शिविर के समापन की घोषणा करते हुए कहा कि अगर व्यक्ति नियमित रूप से ध्यान , प्रार्थना और सफाई करे तो उसको आने वाले कुछ दिनों में ही आंतरिक शांति और आनंद की अनुभति महसूस होगी। तनाव से व्यक्ति की शांति और आनंद को महसूस नहीं कर पा रहा है इसलिए आज के जीवन में ध्यान करना आवश्यक है।
शिविर में सभी का आभार हनुमान प्रसाद दाधीच ने व्यक्त किया। इस अवसर पर शिविर में शिवचरण शर्मा , हनुमान प्रसाद दाधीच, संस्था के वरिष्ठ सदस्य मदन लाल अग्रवाल, किशन बंजारा, हितेष शर्मा और दिनेश जाट उपस्थित रहे।।