“दुश्मन रिश्तों का ” पोस्टर का विमोचन संस्कार भारती इकाई द्वारा किया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) संस्कार भारती इकाई गुलाबपुरा के नाट्य विधा प्रमुख मूलचंद छतवानी द्वारा निर्देशित यूट्यूब पर प्रदर्शित होने वाली सीरीज के पोस्टर का विमोचन कौन जीतेगा ? राखी के कच्चे धागे या कानूनी लोहे की बेड़िया … दुश्मन रिश्तो का, कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी संगीत विद्या संयोजक अरुण कांत शर्मा के मुख्य आतिथ्य, संस्कार भारती चित्तौड़ प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अभिनव कमल रैना की अध्यक्षता , संस्कार भारती चित्तौड़ प्रांत के बाल आयाम प्रमुख योग बाला वैष्णव , समाजसेवी और फिल्म के भामाशाह सुनील कावड़िया पड़ांगा , संस्कार भारती चित्तौड़ प्रांत के सह कोषाध्यक्ष जयदेव देवपुरा , सत्यनारायण अग्रवाल, सिंधी समाज के अध्यक्ष लीला राम चांदवानी , संस्कार भारती इकाई गुलाबपुरा के अध्यक्ष दिनेश राठी व मीडिया प्रमुख टीकम हेमनानी के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम किया गया । संस्कार भारती इकाई गुलाबपुरा के नाट्य विधा प्रमुख मूलचन्द छतवानी ने यूट्यूब पर प्रसारित होने वाली सीरीज के बारे में जानकारी दी और समाज में फैली कुरीतियों व भाई बहिन के रिश्तों का इस सीरीज में फिल्मांकन किया गया। अरुण कांत शर्मा के साथ सभी अतिथियों ने छतवानी को शुभकामनाएं दी। सभी अतिथियों ने *दुश्मन रिश्तों का* पोस्टर का विमोचन किया। संस्कार भारती इकाई गुलाबपुरा के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में मौजूद थे। साथ ही इस सीरीज के सभी कलाकारों ने अपना परिचय दिया। कार्यक्रम में प्रेम चन्द सिन्धी,किशोर राजपाल, गोपाल वैष्णव, नरपत सिंह , सुगन जेठवानी, किशोर छतवानी ,बालू लाल कालिया, उदय लाल पंचोली , भानू छतवानी, मातृशक्ति ज्योति दिनवानी ,भारती सोलंकी, भारती तोमर ,ज्योति देवी, लाली देवी, आकाश ऐबला,ओम ओझा, महेन्द्र चौहान, अरविन्द राव के साथ बाल कलाकार धैर्य छतवानी भी उपस्थित थे । इस सीरीज का प्रसारण राखी पर यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन सुनील लड्ढा ने किया।