श्री गांधी विद्यालय 14 वर्ष छात्र वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता बना।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुरडा 67वीं ब्लॉक स्तरीय की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि गांधी शिक्षण समिति के मैनेजर व पार्षद महावीर प्रसाद लढा, विशिष्ट अतिथि गोपाल प्रजापत व कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य तकनीकी सलाहकार कैलाश चंद्र व्यास ने की।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि 14 वर्षीय छात्र वर्ग की छात्र वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हुरड़ा ब्लॉक् की में 8 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि भामाशाह रतनलाल काबरा, विशिष्ट अतिथि बसंत कुमार जैन, अध्यक्षता अतिरिक्त सीबीईओ शिवकुमार टेलर उपस्थित थे।
14 वर्षीय छात्र वर्ग में विजेता श्री गांधी उमावि गुलाबपुरा रही व उपविजेता राउप्रावि देवरिया (टोकरवाड़)रही।तृतीय स्थान पर राउप्रावि भवानीपुरा(सरेरी )रही।
अतिथियों द्वारा समस्त खिलाड़ियों को स्मृति- चिन्ह प्रदान किऐ गये । निर्णायक कैलाशचंद्र व्यास,शिव सिंह राठौड़, सत्यनारायण शर्मा,संजू जाट, निकिता राठौड़, गजराज सिंह चौधरी, विनोद कुमार शर्मा आदि को स्मृति-चिन्ह भेट किया गया । इस दौरान विद्यालय स्टाफ के वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह, अरविंद लड्डा, मुकेश सेन, सुनील धाकड़, सरोज शर्मा, विधि मेठानी, श्रीकांत दाधीच, अक्षय दाधीच, देवपाल शर्मा आदि मौजूद थे।