धूमधाम से मनाया बाल गोपाल का जन्मोत्सव
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा)
शाहपुरा/बनेड़ा क्षेत्र सहित भटेड़ा डाबला घरटा बल्दरखा व आसपास के गांवों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी गुरुवार को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई। भटेड़ा के सदर बाजार में स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में देररात तक मंदिर में “हरे कृष्णा हरे रामा” की गूंज रही।
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी को भव्य रूप से मनाने के लिए मंदिरों में रंग बिरंगी रोशनी व गुब्बारे से भारी सजावट की गई। जन्माष्टमी पर्व को लेकर भक्तों ने दिनभर व्रत उपवास रखा।
सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की कतार लगी रही। वही रात 12:00 बजे भगवान लड्डू गोपाल का जन्म हुआ। भगवान का अवतरण होते ही मंदिर में उपस्थित सभी श्रद्धालु उमंग और उल्लास के साथ झूमने लगे और श्रद्धालु “हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की” के जयकारे लगाने लगे। उसके बाद भगवान कृष्ण का विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई। पंचामृत से स्नान कराने के साथ माखन मिश्री और पंजीरी का भोग लगाकर भगवान चारभुजा नाथ जी की पुजारी जसराज वैष्णव ने महाआरती की। उसके बाद श्रद्धालुओं में चरणामृत पंजीरी व फलों के प्रसाद का वितरण किया गया।