- गंगापुर में बाबा रामदेव भव्य की शोभायात्रा निकाली गंगापुर (दिनेश लक्षकार) नगर में रेगर समाज द्वारा रविवार को भादवी दूज के उपलक्ष में बाबा रामदेव की शोभा यात्रा निकाली गई l रेगर मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर से शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ शुरू हुई,जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः मंदिर पहुंची l जहां महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया l शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में कैलाश चंद्र रेगर, सुरेश चंद्र रेगर, लादूलाल रेगर, बंशीलाल रेगर, नारायण लाल रेगर, रामदेव रेगर, मोतीलाल रेगर सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद थे I