*राज्य स्तर प्रतियोगिता में 6 का चयन, प्रतियोगिता हेतु टीम रवाना*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिले में
स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर गांधीपुरी शाहपुरा के 5 भैया/बहिन रोहित आचार्य, राजवीर दहिया, रिद्धम गौड़, निकुंज गौड़ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज टीम श्री अशोक कुमार शर्मा विद्या भारती जिला खेलकूद प्रमुख के नेतृत्व में रवाना हुई विद्यालय प्रधानाचार्य श्री दुर्गा लाल जांगिड़ ने बताया कि यह प्रतियोगिता दिनांक 21/09/2023 से 26/09/2023 तक महात्मा गांधी राजकीय स्कूल, भूनाबाई, अजमेर में आयोजित होगी। साथ ही आज दिनांक को भैया धर्मराज कुम्हार भी राज्य स्तरीय जूड़ो प्रतियोगिता हेतु रा0उ0प्रा0वि0गजनपुरा बांरा में भाग लेने हेतु रवाना हुए।