67वी जिला स्तरीय अंडर 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मे बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय सरदार नगर ने एमबी स्कूल रायला को हराकर शाहपुरा जिला शिल्ड अपने नाम की ।
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
बनेड़ा के आर्मी पब्लिक स्कूल में चल रहे 14वर्षीय जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय सरदार नगर ने जीता । बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय के संचालक घीसू लाल माली ने बताया की प्रतियोगिता का फाइनल मैच बालसंस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय सरदार नगर व M.B स्कूल रायला के बीच हुआ जिसमे रायला ने पहले तो टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया वह 5 रन पर ऑल आउट हो गई उसके जवाब में बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय के ओपनर बल्लेबाज उदय माली व ईशु माली ने तीन गेंद में ही विजय दिला दी बाल संस्कार की तरफ से उदय माली ने 2 ओवर में 6 विकेट लेकर उम्दा प्रदर्शन किया वही ईशु माली ने तीन विकेट लिए और हिमांशु दमामी ने रन आउट कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । शाहपुरा जिले बनने के बाद प्रथम जिला शिल्ड अपने नाम कर बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय सरदार नगर के एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।मैच के दौरान टीम कोच घनश्याम माली , दौलतराम गाडोलिया,मोनु पठान,करण कुमावत,दिनेश जाट , निखिल दमामी,सहित कहीं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।प्रतियोगिता का समापन समारोह कार्यक्रम कल सुबह आर्मी पब्लिक स्कूल प्रांगण में रखा जाएगा।