जिला स्तरीय छात्र वर्ग कब्बडी प्रतियोगिता में आसींद व बालिका वर्ग में शंभुगढ विजेता रही।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)ग्राम भादवो की कोटड़ी में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी खेल के 14 वर्षीय बालक और बालिका वर्ग टूर्नामेंट में बालक वर्ग में आसींद विजय रहा। और बालिका वर्ग में शंभुगढ़ विजय रहा एवं 11 वर्षीय बालक बालिका ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट भी कोटड़ी में आयोजित हुए ,जिसमे बालक वर्ग और बालिका वर्ग में कोटड़ी विजय रहा। इस अवसर पर भामाशाह सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि धनराज गुर्जर व जिला परिषद सदस्य भेरुलाल पाराशर, रामलाल खटीक सरपंच भाजपा नेता कालूराम जाट, सरपंच हगामीलाल लाल गुर्जर, सीआर उमराव चोरड़िया, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सांवर गुर्जर, अशोक अजमेरा, शिक्षा विभाग से शिवप्रकाश टेलर, सुरेन्द्र माहेश्वरी, अनिता मीणा, राजेश चौधरी, बाबूलाल रैगर गजराज चौधरी, धनसिंह राठौर, गांव के भामाशाह रामराज गोदारा, मनमोहन भादु, टीकम जाजरा, छोटू बैरवा, पोलू बैरवा, रामदयाल प्रजापत, युवा नेता राजेंद्र ताखर, पूसाराम ककडावा, जीवराज गौरा, आदि मौजूद थे।